
दंतेवाड़ा नक्सली हमले पर शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख, कही ये बात
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को हुए नक्सली हमले में डीआरजी के 10 जवानों के साथ साथ 1 ड्राइवर शहीद हुए हैं। इस मामले ने जहां एक देशभर को स्तब्ध कर दिया है तो वहीं, प्रधानमंत्री मोदी समेत देशभर के राजनेताओं की ओर से हादसे को लेकर संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए घटना पर दुख व्यक्त किया है।
सीएम शिवराज का ट्वीट
घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में वीर जवानों के शहीद होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। अपने सपूतों के बलिदान को यह देश कभी भुला न सकेगा। ईश्वर से दिव्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
कमलनाथ का ट्वीट
इसी के साथ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवानों के शहीद होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं इस तरह की कायरतापूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं। मैं सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और दुख की इस घड़ी में हम सब उनके परिजनों के साथ हैं।
जाने मामला
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। साथ ही गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई। ये जवान पिकअप वाहन में बैठकर बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने के लिए निकले थे। ये जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यूनिट के थे। इसी दौरान नक्सलियों ने लैंडलाइन करके आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस का वाहन उड़ा दिया। बताया जाता है कि यह ब्लास्ट 50 किलो विस्फोटक से किया गया।
शहीद जवानों के नाम
- प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढ़ी
- प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कड़ती
- प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो
- नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मंडावी
- नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम
- नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी
- नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मंडावी
- गोपनीय सैनिक राजू राम करटम
- गोपनीय सैनिक जयराम पोडिय़ाम
- गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी
- निजी वाहन चालक - धनीराम यादव
Published on:
26 Apr 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
